जर्मनी ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए भारतीयों को बधाई दी है। इसी तरह अफ्रीकी देश नाइजीरिया ने भी भारत के लोगों को बधाई दी है।जर्मन विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए भारतीय लोगों को बधाई। हम भारत की नई सरकार के साथ काम करने और भारत के साथ अपने सहयोग को अगले स्तर पर ले जाने के लिए उत्सुक हैं।भारत की चुनाव प्रक्रिया की सराहना करते हुए नाइजीरिया के विदेश मंत्री यूसुफ मैतामा टुगर ने भी रविवार को भारत के लोगों और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को दुनिया के लोकतंत्र के गढ़ के रूप में अपने दर्जे का उदाहरण पेश करने के लिए बधाई दी।यूसुफ मैतामा टुगर ने 44 दिनों तक चली चुनाव प्रक्रिया को इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी प्रक्रिया कहा। उन्होंने सफलतापूर्वक चुनाव कराने के लिए भारत को बधाई दी, जिसमें 96.8 करोड़ से अधिक पात्र मतदाता थे।
बाबा साहब के अपमान और संविधान की हत्या का पाप सात जन्मों तक कांग्रेस और राहुल का पीछा नहीं छोड़ेगा
बाबा साहब की जन्मस्थली पर एक दिन उपवास कर प्रायश्चित करें राहुल गांधी – कैलाश विजयवर्गीय इंदौर। राहुल गांधी की...
Read more