नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर से बीजेपी की केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भारत की सेना में अग्निवीर के जरिए ठेके पर जवान भर्ती किए गए। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश में पुलिस की भर्ती ठेके पर होने जा रही है। यह देश और उत्तर प्रदेश की सुरक्षा के साथ मजाक है। संजय सिंह ने आगे कहा कि यूपी में इससे पहले पुलिस भर्ती पेपर लीक से 60 लाख बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ। अभी इसकी जांच चल ही रही थी कि अब ठेके पर पुलिस की भर्ती होने वाली है। इससे पहले आप सांसद संजय ने गठबंधन सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था, एनडीए गठबंधन सरकार बैसाखी पर चलने वाली सरकार है, जो छह महीने भी नहीं चलेगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का फैजाबाद की सीट पर हारने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि शिव शंकर दयालु हैं, लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने दुष्टों का नाश किया है। वह किसी को छोड़ते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम ने तो रावण के अहंकार तक का नाश किया था। श्रीराम ने रावण की लंका जला दी थी। उन्हें बीजेपी वालों की लंका जलाने में कितना समय लगेगा। अयोध्या में बीजेपी की हार पर कहा कि ये चुनाव हार गए तो अयोध्यावासियों को, श्री राम की नगरी की प्रजा को मां बहन की गालियां दे रहे हैं। बीजेपी की ट्रोल आर्मी अयोध्या के लोगों को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। यह अयोध्या के लोगों का अपमान है।
बाबा साहब के अपमान और संविधान की हत्या का पाप सात जन्मों तक कांग्रेस और राहुल का पीछा नहीं छोड़ेगा
बाबा साहब की जन्मस्थली पर एक दिन उपवास कर प्रायश्चित करें राहुल गांधी – कैलाश विजयवर्गीय इंदौर। राहुल गांधी की...
Read more