यमुनानगर। लड़कों की तरह रहने वाली काजल अपनी मां और भाई के साथ महज इस कारण नफरत करती थी, क्योंकि वह उसे उसके पहनावे और बोल-चाल के तरीके को लड़कियों की तरह करने और शादी करने के लिए टोकते थे। नफरत जब पागलपन की हदें पार कर गई तो काजल ने अपने मामा के दोनों लड़कों कृष और ईशांत के साथ मिलकर अपनी मां और सगे भाई की मौत का प्लान तैयार कर दिया। इस मामले में काजल और उसके ममेरे भाई कृष को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, मगर पूछताछ के दौरान अब पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। एसएचओ जगदीश चंद्र के मुताबिक इस दोहरे हत्याकांड की साजिश रचने में काजल के मामा के लड़के कृष का बड़ा भाई इशांत भी शामिल था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल किया गया वह कपड़ा जिससे मीना और राहुल का गला घोंटा गया और लोहे की रॉड भी पुलिस ने बरामद कर ली है। योजना के अनुसार काजल ने कृष को 50 हजार रुपये देने व मकान उनके नाम करने का लालच देकर इस हत्याकांड के लिए राजी किया। वारदात के दिन इशांत काजल और कृष के साथ नहीं आया था, लेकिन हत्या की प्लॉनिंग में वह बराबर का दोषी पाया गया। उन्होंने बताया कि शुरूआती नजर में पुलिस को काजल द्वारा बुनी गई लूट की फर्जी कहानी में दम नहीं लगा और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई तो सारा राज खुलता चला गया। पुलिस के अनुसार काजल द्वारा छिपाए गए 300 ग्राम के जेवरात भी बरामद कर लिए गए है। काजल व कृष का बुधवार को रिमांड पूरा होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं इस साजिश में शामिल इशांत को बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया, उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा
भारत पर्व में दिखेगी छत्तीसगढ़ की जनजातीय परंपराओं और रामनामी समुदाय की झलक
राष्ट्रीय रंगशाला में आयोजित प्रिव्यू में छत्तीसगढ़ की झांकी को राष्ट्रीय मीडिया की मिली सराहना रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर...
Read more